Type Here to Get Search Results !

शिव मंदिर बादल कॉलोनी जीरकपुर कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न

 




जीरकपुर... शिव मंदिर बादल कॉलोनी जीरकपुर में आज नई कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न हुऐ, जिसमे लगभग सभी मेम्बरों ने हिस्सा लिया, चुनाव सुचारु रूप से कराने का जिम्मा राजिंदर शर्मा तथा शालिनी अरोड़ा को दिया गया, जिन्होंने बड़े व्यवस्थित तरीके से चुनाव कराये, मुख्य मुकाबला अध्यक्ष पद के लिए अशोक ओबराय तथा अरविन्द जिंदल के बीच रहा, जिसमे अरविन्द जिंदल मतों के आधार पर विजेता घोषित किये गये, इसके अलावा, नए चुने गए पदाधिकारी इस प्रकार हैं.

प्रधान.....अरविंद जिंदलउ

उप प्रधान.. पी सी दुआ 

जनरल सेक्रेटरी...जनक सिंह राणा

ज्वाइंट सेक्रेटरी. राजीव कौशिक

कैशियर.. आर एन गर्ग

इस अवसर पर सभी मेम्बर्स द्वारा नई कार्यकरिणी को बहुत बहुत शुभकामनाएं दी गई ,नये प्रधान अरविन्द जिंदल ने सभी का धन्यवाद किया तथा भरोसा दिलाया किया उनकी प्राथमिकता मंदिर के विकास कार्य रहेंगे, तथा मंदिर के विकास के लिए वह पुराने सदस्यो को साथ लेकर चलेंगे, साथ ही उन्होंने सभी नये चुने हुऐ सदस्यो को शुभकामनायें दी तथा सभी को साथ देने की अपील भी की 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.